---Advertisement---

पतंजलि की सोन पापड़ी क्वालिटी टेस्ट में फेल, 3 को जेल, जुर्माना भी

On: May 19, 2024 8:27 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

उत्तराखंड: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्ती अपनाने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तराखंड के पिथोरागढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोन पापड़ी के परीक्षण में फेल होने पर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एक सहायक प्रबंधक सहित तीन लोगों को छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। सहायक प्रबंधक को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिथौरागढ़ के बेरीनाग मुख्य बाजार स्थित दुकानदार लीला धर पाठक की दुकान से पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी का सैंपल भरा था। दरअसल पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के बारे में कई चिंताएं व्यक्त की गईं थीं। वहीं सैंपल भरने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को नोटिस जारी किया गया था।

वहीं साथ ही उत्तराखंड के ही रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में पतंजलि सोन पापड़ी के सैंपल की जांच की गई। जांच में पतंजलि सोन पापड़ी क्वालिटी के मानकों पर खरी नहीं उतरी। सोन पापड़ी में घटिया गुणवत्ता पाई गई। जिसके बाद पतंजलि सोन पापड़ी क्वालिटी जांच में फेल हो गई।

इसके बाद दुकानदार लीला धर पाठक, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गई।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

‘मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस RJD में नहीं जाएंगे’, बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप का बड़ा बयान

Bihar Election: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस, मुकेश सहनी समेत 2 उपमुख्यमंत्री; अशोक गहलोत ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन रद्द होने से तीन सीटों पर सियासी समीकरण बदले, महागठबंधन और एनडीए दोनों को झटका

RJD Candidate List: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव मैदान में; 24 महिलाओं और 9 मुस्लिम प्रत्याशियों को मिला मौका