---Advertisement---

बिहार में गरीबी की 3 बड़ी वजह, पढ़ाई, जमीन और पूंजी: प्रशांत किशोर

On: July 21, 2023 4:12 PM
---Advertisement---

स्कूलों में पिलुवा वाली खिचड़ी और कॉलेजों में सिर्फ डिग्री बंट रही

सामान्य कृषि को उन्नत कृषि में बदलना चाहिए

समस्तीपुर: बिहार में ज्यादातर लोगों के पास पढ़ाई, खेती और पूंजी नहीं है। यही वजह है कि वे गरीब हैं। कहना है जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का। उन्होंने बुधवार को समस्तीपुर के पछियारी टोल टभका, सैदपुर, चौरा टभका आदि क्षेत्रों में पदयात्रा की। प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार चाहे कोई योजना लेकर चली आए, रोड बन जाए या बिजली आ जाए, इससे गरीबी कम होने वाली नहीं है। जब तक बिहार में सभी के बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था न हो, आपकी खेती को कमाने वाली खेती न बनाया जाए और घर-घर सरकार पूंजी देकर व्यवस्था करे, ताकि लोग रोजगार कर सकें तब तक गरीबी नहीं खत्म होगी। बिहार के स्कूलों में जहां पिलुवा वाली खिचड़ी बंट रही है, वहीं कॉलेजों में सिर्फ डिग्री बंट रही है।

नेता नहीं ठग रहे, 50 वर्षों से आप खुद ठगा रहे: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने जन संवाद में कहा कि लोगों को लगता है कि नेता ठीक से काम नहीं कर रहा है, वोट तो दिया ही था, बावजूद इसके नेता ठग रहा है। नेता आपको नहीं ठग रहा, क्योंकि एक चुनाव में अगर कोई नेता ठग ले, तो दूसरे चुनाव में आप संभल जाते। आप 50 वर्ष से ठगा रहे हैं, तो कहीं न कहीं लोगों के समझ में कमी है।

शिक्षा, रोजगार पर प्रशांत किशोर ने जनता से किया सवाल

प्रशांत किशोर जनता से सवाल किया कि अपने बच्चों की शिक्षा के लिए वोट देना चाहिए या नहीं, रोजगार के लिए वोट देना चाहिए या नहीं। वहीं, बताया कि आप अपने बच्चों का चेहरा देख उनके भविष्य के लिए शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें। बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में 243 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को रोजगार की ताकत का एहसास दिला रहे हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने की दिशा में भारत की पहल

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सीएम हेमंत का केंद्र सरकार पर हमला बोले, उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे

सिद्धि पाने के चक्कर में कब्र खोदकर काट लिया गुरू का सिर, इलाके में मची दहशत

नहीं मिल रहा जीएसटी कटौती का लाभ तो सरकार ने जारी की टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर करें तुरंत कंप्लेंन

उत्तराखंड: काशीपुर में बिना अनुमति आई लव मोहम्मद जुलूस,पुलिस पर हमला व उपद्रव में एक्शन,मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

बिहार चुनाव से पूर्व EC का फिर बड़ा एक्शन,474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म! जानें क्यों