शीतकालीन सत्र:- संसद की सुरक्षा में चूक के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसद इस मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं। हंगामे की वजह से गुरुवार को भी कांग्रेस के तीन और सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड किये गए सांसदों में डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज शामिल हैं। इसके साथ ही संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित सांसदों की संख्या बढ़कर 146 पहुंच गई है।