ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

कर्नाटक:- बेंगलुरु में बुधवार को कथित तौर पर “जय श्री राम” के नारे लगाने पर कार में यात्रा कर रहे तीन लोगों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के चिक्काबेट्टाहल्ली इलाके में बुधवार (17 अप्रैल) को तीन युवक, बिनायक, डी पवन कुमार और राहुल, रामनवमी के अवसर पर अपनी गाड़ी में भगवा झंडा लगा कर जा रहे थे। युवक साथ ही जय श्री राम का नारा भी लगा रहे थे। इतने में दो बाइक सवार मुस्लिम युवक ने आकर हिन्दू युवकों को रोक लिया।

यह मुस्लिम युवक इन युवकों को रोक कर परेशान करने लगे। वायरल वीडियो में दिखता है कि इनमें से एक मुस्लिम युवक कहता है कि नो जय श्री राम, ऑनली अल्लाह हू अकबर। वह इन युवकों को धमकाता है कि वह जय श्री राम के नारे ना लगाएं। यहाँ मौजूद मुस्लिम युवकों ने हिन्दू युवकों से लड़ाई करना चालू कर दिया। इसके बाद मुस्लिम युवक यहाँ से गए और अपने कुछ और साथियों को ले आए। इन्होंने हिन्दू युवकों पर लाठियों से प्रहार कर दिया। इस हमले में एक हिन्दू युवक के सिर पर जबकि एक की नाक पर चोट आई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना में शामिल पांच आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपियों की पहचान फरमान और समीर के रूप में हुई है। बाकी तीन नाबालिग बताये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *