---Advertisement---

रांची: लोधमा में डायरिया से 3 लोगों की मौत, कई बीमार

On: September 13, 2024 4:04 AM
---Advertisement---

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधमा गांव में डायरिया के प्रकोप के कारण तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान मंगल मछुआ, उसकी पत्नी कुंती देवी और एक अन्य महिला वेशाखी देवी के रूप में की गई। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों के मुताबिक, सभी की हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विकास मुंडा रांची ने सिविल सर्जन को जानकारी देते हुए गांव में मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव में पीने के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण लोग नदी का पानी पीने को विवश हैं। गंदा पानी पीने के कारण ही डायरिया से संक्रमित होकर तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है, जबकि गांव के अन्य लगभग एक दर्जन लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now