ख़बर को शेयर करें।

रांची: लोअर बाजार थाना की पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड में सघन जांच अभियान चला कर 44 किलो डोडा पकड़ा साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें तुपुदाना के शतरंजी निवासी कृष्णा कुमार उर्फ छोटू, दशमफॉल थाना क्षेत्र के तैमारा निवासी शिवम कुमार भगत और संग्राम सिंह का नाम शामिल है। पुलिस ने इनकी वाहन की तलाशी के दौरान 44 किलोग्राम डोडा पाउडर बरामद किया था। इसके बाद तीनों का मोबाइल और डोडा पाउडर की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे नामकुम थाना क्षेत्र के दूरवर्ती इलाकों से डोडा लेकर दार्जिलिंग भेजने जा रहे थे। पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी जांच कर रही है।