गिरिडीह: जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चांद कराहडीह से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां पर भीड़ ने प्रेम प्रसंग के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नावाडीह के नूर मोहम्मद के रूप में की गई है। बताया गया कि नूर मोहम्मद का दूसरे समुदाय की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था, इस दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल नूर मोहम्मद को इलाज के लिए रांची के पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की मां ने जमुआ थाना को आवेदन दिया था। इसके बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपियों विजय यादव, बाबूलाल यादव, गणेश यादव और विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।