चेन्नई:- तांबरम रेलवे स्टेशन पर एक भाजपा कार्यकर्ता और निजी होटल का प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और एक ड्राइवर, छह बैग में 4 करोड़ रुपए का कैश लेकर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता इस कैश का उपयोग भाजपा के एक लोकसभा उम्मीदवार के चुनाव के लिए करने जा रहा था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ख़ुद बीजेपी कार्यकर्ता ने थिरूनेलवेली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नैयीनार नागेंद्रन की टीम के निर्देशों पर काम करने की बात को कबूला है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।