T20 World Cup 2024, NZ vs PNG: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लाॅकी फर्ग्यूसन ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ना असंभव जैसा है। उनकी गेंदबाजी ऐसी धारदार रही की विपक्षी टीम के कुछ भी पल्ले नहीं पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम अपने आखिरी लीग मैच में न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ खेलने उतरी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कीवी गेंदबाजों ने मात्र 78 के स्कोर पर पापुआ न्यू गिनी को ऑल आउट कर दिया। जिसमें सबसे बड़ा योगदान लॉकी फर्ग्यूसन का रहा, उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में एक भी रन खर्च नहीं किए और तीन विकेट चटकाए। यह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनसे पहले साल 2021 में कनाडा टीम के गेंदबाज साद बिन जफर ने 4 ओवर मेडन डालने के बाद 2 विकेट झटके थे।
वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टीम साउदी और फिरकी गेंदबाज इश सोढ़ी ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट मिचेल सेंटनर के खाते में गया।
खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक माने जाने न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लीग मैच में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी। न्यूजीलैंड को एकमात्र जीत युगांडा के खिलाफ मिली है। टीम का प्रदर्शन इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा।