मझिआंव: 42 लीटर महुआ शराब जब्त, 1500 किलो जावा किया गया नष्ट

On: October 17, 2024 5:37 AM

---Advertisement---
मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दुबेतहले गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इसमें 42 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया। साथ ही 1500 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। इस क्रम में शराब बनाने वाला उपकरण को भी जब्त किया गया है। अवैध शराब निर्माण करने वाले बिगु राम के खिलाफ आईपीसी और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बुधवार (16 अक्टूबर, 2024) को मझिआंव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुबेतहले गांव में बिगु राम के द्वारा अपनी झोपड़ी में अवैध देशी शराब बनाया जा रहा है और बड़ी मात्रा में जावा महुआ फूलने हेतु पानी में प्लास्टिक के ड्रम और अन्य छोटे-बड़े बर्तनों में रखा गया है। पुलिस छापामारी हेतु जब बिगु राम की झोपड़ी में पहुंची तो वहां चूल्हे पर देशी महुआ शराब तैयार हो रहा था, जबकि मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। झोपड़ी में तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक के गैलन में 42 लीटर निर्मित देशी महुआ शराब रखा हुआ मिला। इसके अलावा 200 लीटर के प्लास्टिक के 5 ड्रम में जावा महुआ पानी में फुलता हुआ पाया गया व अन्य एल्युमिनियम का दो बड़ा तसला, तीन प्लास्टिक की बाल्टी व दो प्लास्टिक के टब में कुल 1500 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया और मौके पर नष्ट कर दिया गया। वहीं, देशी शराब बनाने का एल्युमिनियम का एक उपकरण भी बरामद किया गया।
जबकि पुलिस ने 42 लीटर महुआ शराब, प्लास्टिक के पांच ड्रम, एल्युमिनियम का दो तसला, शराब बनाने का उपकरण, प्लास्टिक के दो टब, एक रबर का ट्यूब और तीन बाल्टी को जब्त कर लिया है।