ख़बर को शेयर करें।

छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में जगरगुंडा थाना इलाके से पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और एक टिफिन बम, 7 जिलेटिन की छड़ें, नौ डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें बरामद की गईं हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और जिला बल की एक संयुक्त टीम जब एरिया डोमिनेशन पर निकली थी, उसी समय इन नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हेमला पाला (35), हेमला हुंगा (35), सोदी देवा (25), नुप्पो (20) और कुंजम मासा (28) के रूप में की गई है। ये सभी चिंतलनार पुलिस स्टेशन इलाके के रहने वाले हैं और सुरपंगुडा में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे।