जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सेना के 4 जवान और कुलगाम के ASP घायल हुए हैं। पांचों को इलाज के लिए श्रीनगर शिफ्ट किया गया है। यहां दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ शुरू होने के बाद कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, मुठभेड़ जारी है।