---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

On: September 28, 2024 3:02 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में पुलिस को आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादियों के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी युवाओं को अपने संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है।

आतंकवादियों के सहयोगियों के पास से रिमोट सहित पांच आईईडी, 30 डेटोनेटर, आईईडी के लिए 17 बैटरियां, दो पिस्तौल, पिस्तौल की तीन मैगजीन, 25 गोलियां, चार हथगोले और 20 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

यह सामने आया कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ने जेल में बंद एक ओजीडब्ल्यू की सहायता से कई युवाओं की पहचान की गई, जिन्हें अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र और कुलगाम जिले में आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था।

ऐसे युवाओं को ढूंढ़ने के बाद आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इन युवाओं को हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक पहुंचाया जा रहा था। इन्हें आतंकी रैंकों में शामिल करने से पहले टारगेट किलिंग, सुरक्षा बलों या सार्वजनिक स्थानों पर ग्रेनेड फेंकने, आईईडी बिछाने और विस्फोट करने जैसी आतंकी गतिविधियों का निर्देश दिया गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now