---Advertisement---

नगर ऊंटारी: भूमि विवाद में 14 साल बाद मिला इंसाफ,हत्या के 6 दोषियों को उम्रकैद

On: April 10, 2025 3:04 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर, (गढ़वा):– अनुमंडलीय न्यायालय नगर ऊंटारी के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय मनोज कुमार त्रिपाठी की अदालत ने मंगलवार को वर्ष 2011 में हुए चर्चित राजदेव यादव हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए पिपरी कला गांव के छह अभियुक्तों को उम्रकैद और आर्थिक दंड की सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि अदा न करने पर दोषियों को अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

सजा पाने वाले अभियुक्तों में परीखा यादव, शिवनारायण यादव उर्फ नन्हकू यादव, रामसुंदर यादव, पिंटू यादव उर्फ विनय यादव, सतीश यादव उर्फ प्रेमन यादव और सुरेन्द्र यादव शामिल हैं। सभी आरोपी विशुनपुरा थाना (पूर्व में नगर ऊंटारी थाना) अंतर्गत पिपरी कला गांव के निवासी हैं।

घटना का विवरण:

3 अगस्त 2011 को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें राजदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना में सुकन यादव, सत्येंद्र यादव, राजकिशोर यादव, कुंती देवी और विमल यादव भी घायल हुए थे।

मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से बसंत यादव ने नगर ऊंटारी थाने में 19 लोगों के खिलाफ हत्या एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस अनुसंधान के दौरान उपरोक्त छह अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए गए, जिसके आधार पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई।

न्यायिक प्रक्रिया:

मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 14 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। बचाव एवं अभियोजन पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने छह अभियुक्तों को दोषी मानते हुए उन्हें आजीवन कारावास व आर्थिक दंड की सजा सुनाई।

पक्षकारों की भूमिका:

इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी आशीष तिवारी ने प्रभावशाली ढंग से पैरवी की। वहीं बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू राजा, नवीनचंद्र सिंह एवं सुरेन्द्र पांडेय ने अभियुक्तों का पक्ष रखा।

न्याय का प्रतीक बना फैसला:

करीब 14 वर्षों की लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद आए इस फैसले ने पीड़ित परिवार को राहत दी है। यह फैसला न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास को और मजबूत करता है, साथ ही यह संदेश भी देता है कि कानून से बचना आसान नहीं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं