---Advertisement---

सिसई: रेड़वा पंचायत में सड़क किनारे 6 गाय मिली मृत, जानिए क्या है पूरा मामला

On: November 9, 2024 2:57 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखंड क्षेत्र के रेड़वा पंचायत अंतर्गत एन एच फोरलेन सड़क के किनारे कुछ दूरी पर छह गायों को मृत पाया गया। सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देखा कि रात्रि में मृत गायों को किसी और जगह से लाकर फेंक दिया गया है। क्योंकि सड़क किनारे घसीटने के निशान पाये गये हैं। ये कोई साधारण घटना नहीं है, ऐसा प्रतीत होता है, कि आगामी 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसको लेकर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी 10 नवम्बर को गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनज़र माहौल को बिगाड़ने की मंशा से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया हो। आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कार्य किया गया है।

यह घटना चीख चीख कर कह रही है कि प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है। दरिंदे बेखौफ होकर खुलेआम गौ माता की तस्करी कर रहे हैं, और प्रशासन गहरी नींद में सो रही है। गौ तस्करों के द्वारा सड़क किनारे फेंके गए छह मृत गौ माताओं को सेवा सुरक्षा संस्कार बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अपना दायित्व निभाते हुए प्रातः काल सिसई पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now