---Advertisement---

बिहार में छठ पूजा के दौरान 65 लोगों की डूबने से मौत, कई लापता

On: November 9, 2024 10:20 AM
---Advertisement---

पटना: बिहार में छठ महापर्व के दौरान नदियों और तालाबों में डूबने से 65 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाशी की जा रही है। यह घटनाएं पिछले 48 घंटों में हुई हैं। सबसे ज़्यादा समस्तीपुर में 10, तो पटना में सात लोगों की मौत की खबर है। मृतकों में बेगूसराय के भी सात लोग शामिल हैं।

इसके अलावा रोहतास जिले में एक ही परिवार के तीन समेत कुल 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। छपरा, भोजपुर और नालंदा में दो-दो लोगों की छठ के दौरान मौत हुई। वहीं, गया में तीन, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिले में एक-एक शख्स की जान गई। कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में 24 लोगों की मौत हुई। इनमें खगड़िया के पांच, भागलपुर के चार, मधेपुरा और पूर्णिया के तीन-तीन, कटिहार, लखीसराय और मुंगेर के दो-दो जबकि सहरसा, बांका और अररिया का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वही गया में तीन जबकि औरंगाबाद जिले में अलग-अलग तालाब में डूबने से दो की मौत हो गई। सारण के तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव स्थित सरकारी तालाब में छठ पूजा के दौरान छोटी सी नाव पर 10 युवक सवार हो कर इधर-उधर घूम रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। जिससे नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। नाव पर सवार 10 युवक में से 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया‌। जबकि दो की मौत हो गयी। केसरिया के सतरघाट में एक युवती की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी। युवती सतरघाट के पुल पर सेल्फी ले रही थी और गिर गयी। मरने वालों में कई बच्चे और किशोर में भी शामिल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सिद्धि पाने के चक्कर में कब्र खोदकर काट लिया गुरू का सिर, इलाके में मची दहशत

पटना हाईकोर्ट का आदेश, पीएम मोदी की मां पर बना AI वीडियो सोशल मीडिया से हटाए कांग्रेस

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने दौड़ाते हुए मारी 6 गोलियां

युवक के कंधे पर सवार होकर बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस सांसद, वीडियो वायरल

VIDEO: जमुई में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हथियार छीनने का भी प्रयास; कई पुलिसकर्मी घायल

चेन छिनतई का विरोध करने पर एयरफोर्स जवान को मारी गोली, पत्नी ने अपराधी को दबोचा