ख़बर को शेयर करें।

मध्यप्रदेश: सीधी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। NH-39 पर उपनी गांव के पास ट्रक और मिनी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सीधी जिला अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल रीवा में चल रहा है।

मिनी बस यात्रियों को लेकर मैहर (सतना) मुंडन संस्कार के लिए जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। बस में कुल 21 लोग सवार थे जिनमें से 8 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर कुछ लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

इस गंभीर हादसे को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस ने ट्रक और बस के ड्राइवर की जिम्मेदारी और गलती की जांच शुरू कर दी है।

इस सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज सुबह बेदह दुखद घटना हुई है। सीधी में आमने-सामने की भिड़ंत में 7 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मेरा सभी वाहन चालकों से निवेदन है कि वो गाड़ी बहुत सावधानी से चलाएं…मैंने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की मदद देने के साथ-साथ गंभीर घायलों को एक लाख रुपए और बाकी को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *