---Advertisement---

मझिआंव: गांधी-शास्त्री जयंती पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के विजेताओं को मिला पुरस्कार; सफाईकर्मियों का भी हुआ सम्मान

On: October 3, 2025 12:10 PM
---Advertisement---

मझिआंव: मझिआंव नगर पंचायत कार्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, नगर प्रबंधक जितेश कुमार, नाजिर अमित कुमार पाठक एवं स्वच्छता मिशन प्रभारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चयनित विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय अखौरी तहले को स्वच्छ विद्यालय के रूप में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

कक्षा 9-10 निबंध प्रतियोगिता: खुशी कुमारी (प्रथम), सीमा कुमारी (द्वितीय), विभा कुमारी (तृतीय)

कक्षा 9-10 चित्रकला प्रतियोगिता: लक्की कुमार (प्रथम), रोहित कुमार गुप्ता (द्वितीय), प्रिंस कुमार गुप्ता (तृतीय)

कक्षा 6-8 चित्रकला प्रतियोगिता: खुशबू कुमारी (प्रथम), आयुष कुमार गुप्ता (द्वितीय), उत्कर्ष कुमार (तृतीय)

कक्षा 6-8 निबंध प्रतियोगिता: प्रिया कुमारी (प्रथम), अनुष्का विश्वकर्मा (द्वितीय), नैंसी कुमारी (तृतीय)


इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही नगर प्रबंधक जितेश कुमार, नाजिर अमित कुमार पाठक एवं स्वच्छता अभियान के प्रति समर्पित स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी कार्यालय कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया तथा उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now