---Advertisement---

गोलगप्पे खाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, मच गया हड़कंप

On: October 3, 2025 10:24 PM
---Advertisement---

पटना (पालीगंज): राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में गुरुवार देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय नीरज साव और उनके दो बेटों, 8 वर्षीय निर्मल कुमार तथा 4 वर्षीय निर्भय कुमार के रूप में हुई है।

परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि तीनों पूरी तरह स्वस्थ थे। गुरुवार को नीरज अपने दोनों बेटों के साथ पालीगंज के चंदौस स्थित दुर्गा पूजा मेले में गए थे। वहां उन्होंने गोलगप्पे खाए और घर लौटकर रोटी-भुजिया का भी सेवन किया। सब कुछ सामान्य था, लेकिन देर रात अचानक तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी।

सबसे छोटे बेटे निर्भय की मौके पर ही मौत हो गई। नीरज और निर्मल को परिजन तुरंत पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। हालांकि, शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई।

मृतक नीरज साव अपने ससुराल में रहते थे। उनके ससुर भरत साव ने बताया कि परिवार को पहले कभी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिगोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी जांच की और नमूने इकट्ठा किए। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पालीगंज डीएसपी ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मेले में लगे फूड स्टॉल संचालकों से पूछताछ कर रही है।

गांव में इस घटना के बाद मातम और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now