मझिआंव (गढ़वा): आज आरके पब्लिक स्कूल, उचरी मंझिआंव में अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलिंपियाड के सहयोग से गणित ओलिंपियाड परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कक्षा 2 से 7 तक के पंजीकृत 75 छात्रों में से 69 छात्रों ने भाग लिया। ओलिंपियाड के समन्वयक श्री सर्वजीत कुमार ने परीक्षा का सुव्यवस्थित संचालन किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के. आर. झा ने गणित ओलिंपियाड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे पूर्ण तैयारी के साथ ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लें, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।प्रसिद्ध शिक्षाविद्, लोकप्रिय समाजसेवी और स्कूल के निदेशक श्री अलख नाथ पांडेय ने प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए स्कूल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने में मदद करेंगे।














