---Advertisement---

गढ़वा: आज ‘कॉफी विद एसडीएम’ में छठ पूजा समितियां होंगी शामिल, प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद से सुदृढ़ होंगी तैयारियां

On: October 8, 2025 9:04 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के लोकप्रिय साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” का अगला सत्र छठ पूजा समितियों के नाम रहेगा। अनुमंडल क्षेत्र में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर इस बार कार्यक्रम में सभी छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि छठ पर्व जिले का सबसे बड़ा लोक आस्था का पर्व है, ऐसे में समय रहते प्रशासन और समितियों के बीच बेहतर समन्वय बनाना जरूरी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। इसी उद्देश्य से बुधवार 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अनुमंडल कार्यालय में यह संवाद बैठक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम पिछले दिसंबर माह से लगातार आयोजित हो रहा है और यह प्रशासन तथा नागरिकों के बीच अनौपचारिक लेकिन प्रभावी संवाद का मंच बन चुका है। इस कार्यक्रम में अब तक समाज के विभिन्न वर्गों — जैसे छात्र, व्यापारी, शिक्षक, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि — को आमंत्रित कर उपयोगी चर्चा की जा चुकी है।

एसडीएम ने बताया कि इस बार के सत्र में छठ घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, यातायात नियंत्रण आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। पूजा समितियों से सुझाव लेकर तैयारियों को और मजबूत किया जाएगा ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।

उन्होंने सभी छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशासनिक-नागरिक समन्वय को और मजबूत बनाने में सहयोग करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now