---Advertisement---

डंडा मंडल से ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की शुरुआत, स्वदेशी अपनाने का आवाह्न

On: October 8, 2025 9:08 PM
---Advertisement---

गढ़वा: डंडा मंडल से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा डंडा मंडल अध्यक्ष नंदु चौधरी ने की। इस अवसर पर ‘लोकल फॉर वोकल’ के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उनके अधिकाधिक उपयोग के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह अभियान 25 दिसंबर तक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक जारी रहेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर समाज में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गांवों और शहरों में इस अभियान को पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि देश तभी आत्मनिर्भर बनेगा जब अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग किया जाएगा। अब समय आ गया है कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश को समृद्ध बनाया जाए। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो सामान पहले विदेशों से आयात होते थे, वे अब देश में ही बनने लगे हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में आत्मनिर्भर भारत विषय पर कविता, निबंध, चित्रकला तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग और हर घर तक पहुँचने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि यदु चौधरी, आकाश चौधरी, प्रेम चौधरी, जितेंद्र चौधरी, नारायण चौधरी, बुधन चौधरी, उदितनाथ चौधरी, बबन चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now