---Advertisement---

रांची में ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने पर दिया गया जोर

On: October 12, 2025 7:53 AM
---Advertisement---

रांची: रांची स्थित होटल त्रिभुवन में ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए ग्रामीण चिकित्सकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त एवं संगठित बनाना, ग्रामीण चिकित्सकों के पंजीकरण को बढ़ावा देना तथा सरकारी प्रशिक्षण से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था।

बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया मेडिकल डायरेक्टर राकेश रंजन मिश्रा, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव महानंद कुमार, प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष नितेश कुमार पंडित, प्रदेश मीडिया प्रभारी नीलकांत आर्य, रांची जिला अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, तथा साहेबगंज, दुमका, गोड्डा, धनबाद, बोकारो और कोडरमा जिलों के जिला एवं प्रखंड अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए।

प्रदेश महासचिव महानंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एकजुटता और सामूहिक प्रयासों से ही ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन अपने सदस्यों के हितों की रक्षा कर सकता है। उन्होंने सभी चिकित्सकों से संगठन की गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने संगठन के विस्तार, प्रभाव को बढ़ाने की रणनीतियों, प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने और ग्रामीण चिकित्सकों के पंजीकरण को प्राथमिकता देने की बात कही।

महानंद कुमार ने कहा कि पंजीकरण और प्रशिक्षण प्रक्रिया को तेज करने से ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी मान्यता और प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, जिससे उनकी दक्षता बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

बैठक के दौरान वक्ताओं ने ग्रामीण चिकित्सकों को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बताया और कोविड-19 महामारी जैसे संकट काल में उनकी भूमिका की सराहना की। साथ ही यह मांग भी की गई कि ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी सुविधाएं और संस्थागत समर्थन प्रदान किया जाए, ताकि वे अपनी सेवाओं को और अधिक प्रभावी बना सकें।

कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार वर्मा, हरदेव पंडित, लालू पंडित, मिथलेश भंडारी और राजू साह को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा श्रवण रमानी, गोकुल शर्मा, हिना प्रवीण, काजोली सहित दर्जनों ग्रामीण चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किए।

बैठक के अंत में संगठन ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन को और सशक्त बनाया जाएगा, ग्रामीण चिकित्सकों के हितों की रक्षा और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। संगठन ने सरकार के साथ मिलकर प्रशिक्षण और सहयोग की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत