गढ़वा: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जिले में जोर-शोर से शुरू हो गई है। इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित टंडवा भगलपुर के जागृति क्लब परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रतिनिधि चंदन पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष महिपाल कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें रोहित कुमार साव को अध्यक्ष, राकेश कुमार उपाध्यक्ष, पिंटू गुप्ता सचिव, विशाल गुप्ता सह सचिव, चंदन कुमार कोषाध्यक्ष, शशि कुमार साव संरक्षक, राहुल गुप्ता सह सचिव, जीतू पहलवान मंत्री एवं सोनू कुमार को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक प्रतिनिधि चंदन पासवान ने कहा कि “हमारे हिंदू समाज में छठ सबसे पवित्र और आस्था का पर्व है। इसे पूर्ण शुद्धता और सफाई के साथ मनाया जाता है। क्लब के द्वारा दानरो नदी की सफाई का कार्य एक माह पूर्व ही शुरू कर दिया गया है। छठ के अवसर पर घाट को आकर्षक लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।”
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित कुमार साव ने कहा कि “जागृति क्लब की पहचान हमेशा स्वच्छता और सुंदर सजावट के लिए रही है। इस वर्ष भी छठ व्रतियों के लिए स्वच्छ घाट, सुसज्जित लाइटिंग और बुजुर्गों तथा महिलाओं के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सभी सदस्य दिन-रात मेहनत कर तैयारियों को पूरा करेंगे।”
बैठक में सुनील कुमार, संजय साव, शंकर कुमार, झुमन साव, भरत पासवान, मंटू कुमार, रवि कुमार, उज्जवल गुप्ता, रामप्रवेश कुमार, चंदन कुमार, शिवकुमार, मनीष कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
गढ़वा: छठ पूजा को लेकर जागृति क्लब की नई कमेटी का गठन; रोहित बने अध्यक्ष














