हजारीबाग: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पदमा प्रखंड के लाटी गांव के पास हथिया मोड़ पर कुछ दिन पहले हुई महिला की संदिग्ध मौत को पहले सड़क दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या थी।
जानकारी के अनुसार, पदमा थाना क्षेत्र के दोनईकला निवासी महावीर उर्फ मुंशी प्रसाद मेहता की पुत्री की मौत 9 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे हुई थी। उसकी लाश सड़क किनारे पड़ी मिली थी और उसके बगल में पति मुकेश कुमार मेहता बेहोश अवस्था में पाया गया था। उस समय मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हुआ था, लेकिन जांच की गहराई में जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको चौंका दिया।
दरअसल, मृतका के पति मुकेश मेहता ने अपनी पत्नी के नाम पर 75 लाख रुपये का बीमा करा रखा था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बीमा की राशि पाने की लालच में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। रविवार को जब मृतका के परिजन आरोपी को लेकर थाने पहुंचे, तो उसने खुद अपने गुनाह की स्वीकारोक्ति कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि घटना की रात वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था। रास्ते में उसने सुनसान जगह देखकर मौका पाया और पत्नी की नाक और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद उसके पास सड़क पर लेट गया, ताकि लोगों को लगे कि दोनों किसी दुर्घटना का शिकार हुए हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति मुकेश कुमार मेहता को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि, “प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि महिला की मौत सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या का परिणाम है। आरोपी ने लालच में एक निर्दोष की जान ले ली। उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।”
हजारीबाग: ‘पत्नी मर गई, 75 लाख दो’… बीमा क्लेम के लिए पति ने पत्नी का किया कत्ल; ऐसे खुला मौत का राज














