मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में हर बुधवार लगने वाले हाट-बाजार के दौरान जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सुबह से ही सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

जाम की मुख्य वजह सड़क के दोनों ओर फैला अतिक्रमण और फुटपाथ की दुकानों का विस्तार है। सड़क किनारे ठेला-खोमचा और अस्थायी दुकानों के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियाँ निकल नहीं पातीं, जिससे कई-कई घंटे तक यातायात बाधित रहता है।
स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किए जाने वाले मरीजों की एंबुलेंस तक जाम में फँस जाती हैं। हालांकि अब तक किसी बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन खतरा हर वक्त बना रहता है।
अंचल प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। प्रशासन सड़क को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, मगर लोगों की उदासीनता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा मुख्य मार्ग पर सामान रख देना और लोगों द्वारा मनमाने तरीके से दुपहिया वाहन खड़ा कर देना, जाम की सबसे बड़ी वजह बन चुकी है।












