---Advertisement---

मझिआंव: हाट-बाजार बना मुसीबतों का बाजार, अतिक्रमण के कारण लगने वाली जाम से लोग परेशान

On: October 15, 2025 8:36 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में हर बुधवार लगने वाले हाट-बाजार के दौरान जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सुबह से ही सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।


जाम की मुख्य वजह सड़क के दोनों ओर फैला अतिक्रमण और फुटपाथ की दुकानों का विस्तार है। सड़क किनारे ठेला-खोमचा और अस्थायी दुकानों के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियाँ निकल नहीं पातीं, जिससे कई-कई घंटे तक यातायात बाधित रहता है।

स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किए जाने वाले मरीजों की एंबुलेंस तक जाम में फँस जाती हैं। हालांकि अब तक किसी बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन खतरा हर वक्त बना रहता है।

अंचल प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। प्रशासन सड़क को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, मगर लोगों की उदासीनता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।

सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा मुख्य मार्ग पर सामान रख देना और लोगों द्वारा मनमाने तरीके से दुपहिया वाहन खड़ा कर देना, जाम की सबसे बड़ी वजह बन चुकी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now