---Advertisement---

मझिआंव: थाना दिवस पर आधा दर्जन से अधिक मामलों का निपटारा, सीओ ने कहा- आपसी समझ से सुलझाएं विवाद, यही सबसे बड़ा बड़प्पन

On: October 15, 2025 8:50 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव अंचल कार्यालय में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान कुल नौ मामलों को सूचीबद्ध किया गया, जिनमें से आधा दर्जन से अधिक मामलों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया।

थाना दिवस में जमीन विवाद, पारिवारिक झगड़े, मारपीट, अतिक्रमण और जबरन कब्जे से जुड़े मामले प्रमुखता से उठे। पुरहे पंचायत के दवनकारा गांव स्थित नहर पर अतिक्रमण का मामला भी चर्चा में रहा। जटिल भूमि विवादों को जांच के लिए अंचल कार्यालय भेजा गया।

मौके पर थाना से एएसआई सलीब कुजूर, सोनपुरवा पंचायत के इम्तियाज अहमद खां, राहुल चंद्रवंशी, राम जीत रजवार, प्रदीप रजवार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “छोटी-मोटी समस्याओं को आपसी समझ और बातचीत से सुलझाना ही सबसे बड़ा बड़प्पन है।” उन्होंने कहा कि झगड़ा-फसाद कर कानून को हाथ में लेना मूर्खता है। सरकार ने थाना दिवस का आयोजन इसी उद्देश्य से किया है ताकि छोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर मिल बैठकर किया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now