---Advertisement---

गढ़वा: दिवाली से पहले 1230 किलो मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त, दो अवैध मिठाई फैक्ट्रियां सील

On: October 16, 2025 10:30 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: दिवाली जैसे बड़े पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने गढ़वा शहर में मिठाई निर्माण इकाइयों पर बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत किए गए इस औचक निरीक्षण में दो मिठाई फैक्ट्रियों को बिना लाइसेंस और मिलावटी उत्पाद बनाते हुए पकड़ा गया।

इस जांच अभियान का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप श्री ने किया। उनके साथ विवेक तिवारी, संतोष कुमार और बबलू पांडेय की टीम मौजूद थी। टीम ने बनारसी स्वीट्स, वैष्णो स्वीट्स, कुंदन साव (सोनपुरवा) और फाल्गुनी यादव (कल्याणपुर, जुटी मोड़) के कारखानों की गहन जांच की।

जांच के दौरान पाया गया कि बिहार के जमुई निवासी कुंदन साव बिना वैध खाद्य लाइसेंस के मिलावटी बेसन लड्डू तैयार कर रहा था। कारखाने में गंदगी, अस्वच्छ माहौल और खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी देखी गई। इसी तरह फाल्गुनी यादव के कारखाने में भी बिना लाइसेंस मिठाई निर्माण होता पाया गया।

टीम ने बताया कि पुराने डिब्बों में मिठाइयां भरकर बाजार में आपूर्ति की जा रही थी। इस दौरान 1230 किलो मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की गई और दोनों इकाइयों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। विभाग ने कहा है कि आगे की कानूनी कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की जाएगी।

प्रशासन ने सभी मिठाई दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे शीघ्र लाइसेंस प्राप्त कर खाद्य मानकों का पालन करें। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि त्योहारी सीजन में मिलावट से सावधान रहें और केवल मान्यता प्राप्त दुकानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now