---Advertisement---

धनतेरस से पहले विवादों में घिरा मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर से जुड़ाव पर उठा बायकॉट का तूफान

On: October 17, 2025 11:26 AM
---Advertisement---

धनतेरस से ठीक पहले केरल स्थित ज्वैलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर कंपनी के बहिष्कार की मांग जोरों पर है। वजह है—पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर अलिश्बा खालिद को ब्रांड के लंदन शोरूम के उद्घाटन में आमंत्रित किया जाना। अलिश्बा वही इन्फ्लुएंसर हैं जिन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का मज़ाक उड़ाया था।

क्यों भड़का लोगों का गुस्सा

सितंबर में यह विवाद तब शुरू हुआ जब यह पता चला कि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अलिश्बा खालिद को अपने इवेंट में बुलाया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कदम को भारत विरोधी बताते हुए कड़ा विरोध जताया। बढ़ते विवाद के बाद ब्रांड ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की और अदालत से उन सभी ऑनलाइन सामग्रियों को हटाने का अनुरोध किया जिन्हें कंपनी ने अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। कोर्ट ने मेटा, एक्स (ट्विटर), गूगल और अन्य प्लेटफ़ॉर्म को संबंधित सामग्री हटाने का निर्देश भी दिया।

करीना कपूर हैं ब्रांड एंबेसडर

लंदन शोरूम लॉन्च की एक रील में अलिश्बा खालिद को ब्रांड की एंबेसडर करीना कपूर खान के साथ देखा गया था। यही वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बना। आलोचनाओं के बढ़ने के बाद अलिश्बा ने मई में अपनी वे पोस्ट हटा दीं जिनमें उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थीं।

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर की विवादित टिप्पणी

अलिश्बा खालिद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंस्टाग्राम पर भारत की आलोचना करते हुए लिखा था,
“मुझे पता है कि मेरे 60% फ़ॉलोअर्स भारत से हैं, लेकिन अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने देश और अपने लोगों के साथ खड़ी हूँ।”



वास्तव में जिस जगह को उन्होंने मस्जिद बताया था, वह जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा था, जहाँ से आतंकवादी हाफिज सईद भारत के खिलाफ जिहाद की बातें करता था।

कंपनी ने दी सफाई

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के मालिक एम. अहमद का कहना है कि कंपनी ने अलिश्बा को ब्रिटिश एजेंसी जेएबी स्टूडियो के ज़रिए मई में नियुक्त किया था, उस समय उनके भारत-विरोधी विचारों की जानकारी नहीं थी। जैसे ही यह विवाद सामने आया, कंपनी ने उनसे सारे संबंध तोड़ लिए।

वैश्विक स्तर पर फैला कारोबार

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी ज्वैलरी रिटेलर कंपनी है, जिसका कारोबार भारत, यूएई, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा समेत 14 देशों में फैला है। साल 2025 में कंपनी ने करीब 7.5 अरब डॉलर का वैश्विक राजस्व दर्ज किया।

त्योहार से पहले बढ़ा विवाद

धनतेरस से ठीक पहले उठे इस बायकॉट अभियान ने ब्रांड के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यह वही समय है जब लोग सोना-चांदी खरीदना शुभ मानते हैं और ज्वैलरी मार्केट में साल का सबसे बड़ा कारोबार होता है। सोशल मीडिया पर अब कई यूज़र्स #BoycottMalabarGold ट्रेंड चला रहे हैं।

नतीजतन, त्योहारों की रौनक के बीच यह विवाद मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की चमक पर साया डालता नज़र आ रहा है।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now