---Advertisement---

मझिआंव: आरके पब्लिक स्कूल में अंतर-सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

On: October 17, 2025 4:03 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): दीपावली के उपलक्ष्य में आज आरके पब्लिक स्कूल, उचरी मझिआंव में एक अंतर-सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों- गंगा, यमुना, कावेरी और ब्रह्मपुत्र के विद्यार्थियों ने अपार उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।



प्रतियोगिता में विजेता इस प्रकार रहे

समूह A : पलक और सुप्रिया (गंगा सदन) — प्रथम पुरस्कार

समूह B : सृष्टि (यमुना सदन) — द्वितीय पुरस्कार

समूह C : राखी पांडे (कावेरी सदन) — प्रथम पुरस्कार

समूह D : वर्षा कुमारी (ब्रह्मपुत्र सदन) — प्रथम पुरस्कार


निर्णायक मंडल में श्री राजेश कुमार पांडे, श्री जय गोविंद ठाकुर और मिस पूजा ठाकुर शामिल थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की कलात्मकता, विषय प्रस्तुति और रंग संयोजन के आधार पर परिणाम घोषित किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के.आर. झा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्री अलख नाथ पांडे ने सभी छात्रों और शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा कामना की कि सबका जीवन प्रकाश, ज्ञान और खुशियों से आलोकित हो।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now