मोकामा: बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच गुरुवार को पटना जिले के मोकामा टाल क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर घोसवरी थाना क्षेत्र में हमला हो गया। इस दौरान गोली लगने से उनके चाचा और पूर्व आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्या के लिए NDA प्रत्याशी अनंत सिंह को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
घटना उस समय हुई जब पीयूष प्रियदर्शी अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान में थे। बताया जा रहा है कि उनका काफिला पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफिले के पीछे चल रहा था। इसी दौरान अचानक दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई और हालात देखते-देखते बेकाबू हो गए। कहा जा रहा है कि अनंत सिंह के समर्थक वाहनों से उतरे और पहले लाठी-डंडों से हमला किया, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।
गोलियों की आवाज सुनते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। समर्थक जान बचाने के लिए खेतों और घरों की ओर भागने लगे। इसी दौरान दुलारचंद यादव को सीने में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे मामले की जांच जारी है। तनाव को देखते हुए आसपास के गांवों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कौन थे दुलारचंद यादव?
मोकामा टाल की राजनीति में दुलारचंद यादव एक प्रभावशाली और जाना-पहचाना नाम थे। कभी RJD के सक्रिय नेता और संगठन मजबूत करने वाले नेताओं में शामिल थे। वे लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते थे। 90 के दशक में टाल इलाके में उनकी मजबूत पकड़ थी। स्थानीय समाज और राजनीति दोनों में उनकी मजबूत उपस्थिति थी। हाल के वर्षों में जनसुराज आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही।
बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने स्थानीय नेता लल्लू मुखिया के समर्थन में एक चुनावी गीत भी गाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
चुनावी तनाव के बीच बड़ी वारदात
मोकामा टाल पहले भी संघर्ष और राजनीतिक विवादों के लिए सुर्खियों में रहा है। चुनावी माहौल और दोनों गुटों की पुरानी रंजिश को देखते हुए इस घटना ने राजनीतिक पारे को गर्म कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के समर्थकों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी, और आज हालात हिंसा में बदल गए। यह एक राजनीतिक साजिश के तहत की गई हत्या है, जिसमें जन सुराज समर्थक को निशाना बनाया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फायरिंग व मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द गिरफ्तारी होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मोकामा में जनसुराज पार्टी समर्थक की गोली मारकर हत्या, अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप














