---Advertisement---

कप्तान शुभमन गिल ICU में हुए एडमिट, कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कैसी है तबीयत?

On: November 16, 2025 9:42 AM
---Advertisement---

Shubman Gill Admitted To ICU:  टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार देर रात कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुभमन गिल को गहन चिकित्सा यूनिट (ICU) में एडमिट कराया गया है। शुक्रवार को खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय उनकी गर्दन में तेज दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्होंने रिटायर्ड हर्ट लेना पड़ा था।

बीसीसीआई ने देर रात गिल की हेल्थ को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी करते हुए बताया कि उनकी स्थिति लगातार मॉनिटर की जा रही है। फिलहाल उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है और 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनके खेलने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।


कैसे लगी चोट?

26 वर्षीय गिल दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनकी गर्दन में अचानक झटका लगा। शुरुआत में चोट मामूली लगी, फिजियो ने मैदान पर उपचार किया लेकिन दिन बढ़ने के साथ दर्द बढ़ता गया। शाम तक हालत इतनी गंभीर हो गई कि गिल को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। उनकी गर्दन में सर्वाइकल कॉलर लगाया गया और तत्काल अस्पताल रेफर किया गया।

स्पोर्ट्स पोर्टल Rev Sportz के मुताबिक गिल की कई मेडिकल जांचें की गईं हैं। उन्हें मांसपेशियों की ऐंठन कम करने वाली दवाएं दी गईं, रात भर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि रिकवरी में कुछ दिन लग सकते हैं। इसी कारण दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने की संभावना लगभग खत्म मानी जा रही है।

ऋषभ पंत ने संभाली कमान

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया है। यह फैसला स्पष्ट संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट फिलहाल गिल की त्वरित वापसी की उम्मीद नहीं कर रहा है।

फैंस और क्रिकेट जगत में चिंता

भारतीय कप्तान होने के कारण यह चोट टीम के लिए बड़ा झटका है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार गिल के स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। गुवाहाटी टेस्ट से ठीक एक हफ्ते पहले यह चोट टीम इंडिया की तैयारियों को प्रभावित कर सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now