---Advertisement---

रामगढ़ में ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीर की मौत, सेना ने जताया दुख

On: November 19, 2025 4:58 PM
---Advertisement---

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ कैंटोनमेंट स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में मंगलवार को फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मात्र 21 वर्षीय अग्निवीर जशनप्रीत सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सेना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अग्निवीर ने ट्रेनिंग के दौरान सांस फूलने की शिकायत की थी, जिसके तुरंत बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

सेना अधिकारियों के अनुसार, जशनप्रीत सिंह पंजाब के फिरोजपुर जिले के लोहगढ़ गांव के रहने वाले थे और अपनी नियमित फिजिकल ट्रेनिंग का हिस्सा निभा रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद सैन्य चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत फर्स्ट एड दिया और स्थिति गंभीर देखते हुए मिलिट्री हॉस्पिटल, रामगढ़ ले जाया गया।

अधिकारी बताते हैं कि अस्पताल ले जाते वक्त ही जशनप्रीत अचेत हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें बचाने के लिए हर तरह के उन्नत प्रयास किए गए और अन्य सभी आवश्यक मेडिकल प्रक्रियाएं अपनाई गईं, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हुईं और जवान को बचाया नहीं जा सका।

सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “भारतीय सेना इस कठिन समय में अग्निवीर जशनप्रीत सिंह के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। परिवार को हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सेना उनके साहस, कर्मनिष्ठा और देशभक्ति को सलाम करती है। जशनप्रीत एक बहादुर सैनिक थे, जिन्होंने ड्यूटी निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।”

जशनप्रीत की मौत से उनके गांव और यूनिट में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखते थे। ट्रेनिंग के दौरान हुई यह अप्रत्याशित घटना परिवार और समुदाय के लिए गहरा सदमा लेकर आई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now