रांची: माननीय कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की आज लापुंग और बेड़ो प्रखंड के दौरे पर रहीं। यहाँ उन्होंने JSLPS से जुड़कर आजीविका के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही दीदियों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान माननीय मंत्री ने लापुंग में एकीकृत कृषि क्लस्टर (IFC) तथा बेड़ो में जरिया आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।
लापुंग प्रखंड में पहली बार कृषि क्लस्टर की स्थापना के साथ महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक नई शुरुआत हुई है। मंत्री ने कहा कि यह समय संयुक्त रूप से कार्य करते हुए आत्मनिर्भर बनने का है। महिला दीदियाँ खेती-किसानी, पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़कर अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। सरकार हर स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर है तथा उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के साथ किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।
मंत्री ने आगे कहा कि समाज में बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। महिला समूहों से जुड़कर पलायन पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सकती है। बेड़ो की दीदियों ने अपनी इच्छाशक्ति के बल पर रोजगार के क्षेत्र में अपनी स्वतंत्र पहचान स्थापित की है। लापुंग और बेड़ो की महिलाओं ने प्रतिवर्ष 6 लाख रुपये की सामूहिक आय का संकल्प लिया है, जो निश्चित रूप से पूरा होगा।ज्ञमाननीय मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कही।













