निरंजन प्रसाद
गारू (लातेहार): सरयू प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। उद्घाटन मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू, जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव और अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के सीधे गाँव के लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस विशेष शिविर में ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, लाभुक पहचान तथा अन्य विभागीय सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है।
शिविर के दौरान छात्राओं को जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं वृद्ध महिलाओं के बीच साड़ी–धोती का वितरण किया गया। कई लाभुकों को सरकारी योजनाओं से संबंधित सामग्री और स्वीकृतियाँ भी प्रदान की गईं।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, सुनील प्रसाद, उमेश प्रसाद, असगर हुसैन, पूर्व BPO विजय कुमार पासवान, रोजगार सेवक धनदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अधिकारियों ने शिविर में आए लोगों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का तुरंत निपटारा भी किया, जबकि कुछ मामलों को आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। शिविर में उमड़ी भीड़ से स्पष्ट हो गया कि ग्रामीण इस पहल को काफी उपयोगी मान रहे हैं।













