अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है ꫰ उन्हें चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला ꫰ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को ये बड़ा ऐलान किया ꫰
37 वर्षीय अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) के स्थान पर चुना गया है ꫰ वह अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर नहीं पाए हैं ꫰ उन्हें 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup-2023) के मैच में चोट लग गई थी ꫰ इसी के साथ अक्षर पटेल का वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट गया ꫰ अश्विन पहले ही टीम के साथ गुवाहाटी जा चुके हैं, जहां वे 30 सितंबर को प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे ꫰
अश्विन के पास 115 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है ꫰ उन्होंने इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 155 विकेट लिए हैं ꫰ वह टेस्ट में 94 मैचों में 489 विकेट हासिल कर चुके हैं ꫰ इसके अलावा 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 72 विकेट झटके हैं ꫰
12 साल बाद बड़ा मौका