---Advertisement---

धनबाद: चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए लगाई दौड़, पैर फिसला और फिर…, RPF के हेड कॉन्सटेबल की ट्रेन से कटकर मौत

On: November 27, 2025 4:16 PM
---Advertisement---

धनबाद: जिले के गोमो रेलवे स्टेशन में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। आरपीएफ पोस्ट में तैनात हेड कॉन्स्टेबल श्रीपति बास्की (40) की चलती ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल श्रीपति बास्की स्कॉर्ट ड्यूटी पर जाने के लिए हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे। वे ओवरब्रिज से उतरकर प्लेटफॉर्म संख्या–3 पर पहुंचे ही थे कि उसी समय धनबाद–फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस खुलने लगी।

बताया जाता है कि बास्की को गलतफहमी हुई कि यही हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस है। जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे फिसलकर चलती ट्रेन के नीचे जा गिरे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इधर, असली हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या–4 पर खड़ी थी जिसका उन्हें पता नहीं चल सका।

अधिकारियों में खलबली, जांच शुरू

दुर्घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ कमांडेंट, आरपीएफ इंस्पेक्टर और रेल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। चलती ट्रेन को रोककर शव को बाहर निकाला गया। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH, धनबाद भेजा गया। आरपीएफ ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है, जबकि रेल पुलिस भी मामले के हर पहलू की जांच में जुटी है।

यात्रियों का आरोप: प्लेटफॉर्म पर खराब पट्टियां और उखड़ी टाइलें थीं

हादसे के बाद यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म संख्या–3 पर कई जगह लोहे की पट्टियाँ ढीली थीं और टाइल्स उखड़ी हुई पड़ी थीं, जिससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका रहती है। स्थानीय यात्रियों ने दावा किया कि प्लेटफॉर्म की मरम्मत और साफ-सफाई को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

रेलवे की जवाबदेही पर उठे सवाल

यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की जर्जर स्थिति भी दुर्घटना की एक महत्वपूर्ण वजह हो सकती है। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

फिलहाल जांच जारी है और हादसे की वास्तविक वजह का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now