---Advertisement---

स्कूल जा रही छात्राओं पर गिरा हाईटेंशन तार, 1 की मौत; 3 घायल

On: December 6, 2025 8:31 PM
---Advertisement---

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत के शंकर टोला के पास स्कूल जा रही चार छात्राओं पर अचानक हाई-टेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से एक अज्ञात ट्रक टकरा गया था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऊपर का हाई-टेंशन तार टूटकर नीचे आ गिरा और उसी समय वहां से गुजर रहीं छात्राएं इसकी चपेट में आ गईं।

एक छात्रा की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से झुलसीं

इस हादसे में सुबोध पासवान की बेटी विंध्यांचली कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रितिका कुमारी, अंशु कुमारी और दिव्या कुमारी गंभीर रूप से झुलस गईं। तीनों घायलों को तत्काल सरैया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

वैशाली जिले के स्कूल में पढ़ती थीं सभी छात्राएं

यह हादसा मुजफ्फरपुर और वैशाली की सीमा पर हुआ। सभी छात्राएं वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के बेलवर गांव स्थित मध्य विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थीं। रोज की तरह वे सुबह स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन रास्ते में ही यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई।

गांव में मातम, लोगों की भारी भीड़ जुटी

घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। एक मासूम की मौत और तीन छात्राओं के गंभीर रूप से झुलसने की सूचना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

पुलिस पहुंची मौके पर, जांच जारी

सूचना मिलने पर मुजफ्फरपुर पुलिस और बेलसर थाना की टीम मौके पर पहुंची। सरैया थानेदार सुभाष मुखिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरा मामला जांच के दायरे में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now