---Advertisement---

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में झाड़-फूंक का खेल, देखते रहे स्वास्थ्य कर्मी; सामने आया वीडियो

On: December 8, 2025 2:29 PM
---Advertisement---

समस्तीपुर: विज्ञान और चिकित्सा के दौर में भी अंधविश्वास कई जगहों पर गहरी जड़ें जमाए हुए है। इसका ताज़ा उदाहरण बिहार के समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल में देखने को मिला, जहां इमरजेंसी वार्ड के बीचों-बीच एक तथाकथित तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक किए जाने का वीडियो वायरल हो गया। अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी के बावजूद किसी ने उसे रोकने की कोशिश तक नहीं की, जिससे पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तांत्रिक एक महिला मरीज के पास माला लेकर मंत्रोच्चार करता नजर आ रहा है। बताया जाता है कि महिला को तेज पेट दर्द की शिकायत थी और शुरुआती दवाइयों का असर तुरंत न दिखने पर परिजन अंधविश्वास में पड़कर तांत्रिक को सीधे इमरजेंसी वार्ड तक ले आए। वीडियो में वह आराम से वार्ड में घूम-घूमकर झाड़-फूंक करता दिखा, जबकि स्वास्थ्यकर्मी पास ही मौजूद थे।


वीडियो सामने आने के बाद जब मामला सुर्खियों में आया, तो अस्पताल के कर्मचारियों ने सफाई देते हुए कहा कि चिकित्सा उपचार जारी था और तांत्रिक का कृत्य पूरी तरह अंधविश्वास पर आधारित है। इसके बावजूद यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर एक सरकारी अस्पताल में किसी बाहरी व्यक्ति को तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधि करने की अनुमति कैसे मिल गई। सुरक्षा व्यवस्था और अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी पर भी गंभीर प्रश्न उठ रहे हैं।

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी घटना की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि स्वास्थ्य संस्थानों में इस तरह की गैर-वैज्ञानिक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

अब देखने वाली बात होगी कि अस्पताल प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now