---Advertisement---

मानगो के समता नगर में दुर्गा पूजा के पंडाल का भूमि पूजन संपन्न

On: September 29, 2023 3:37 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित समता नगर में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा के पंडाल का भूमि पुजन मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुआ । समता नगर में दूसरे वर्ष पूजा का आयोजन हो रहा है । समता नगर में पूजा होने से समता नगर में रहने वाले लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । पूजा कमेटी के महासचिव संदीप शर्मा ने बताया समता नगर में अधिकांश लोग रोज कमाने खाने वाले रहते हैं नजदीक में कहीं भी सार्वजनिक दुर्गा पूजा नहीं होने के कारण लोगों को मां दुर्गा की आराधना करने में काफी दिक्कत होती थी दूसरे स्थान पर पुजा करने हेतु जाने पर समतानगर के लोगों को महत्व नहीं दिया जाता था इसीलिए बस्ती वासियों के सामूहिक प्रयास से समता नगर में ही दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले वर्ष से किया गया था ।

पूरे समता नगर के निवासियों के द्वारा विगत एक महीना पूर्व ही से पूजा की तैयारी आरंभ कर दी गई है । खड़गपुर से ग्यारह सदस्यीय ढाकी बजने वाले लोगों को आरक्षित किया गया है । तीनो दिन महा भोग का आयोजन किया जाएगा । भूमि पूजन में मुख्य रूप उपस्थिति समता नगर दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक विकास सिंह ने बताया आपसी भाईचारे का अनूठा उदाहरण समता नगर में देखने को मिलता है । सभी लोग बढ़ चढ़कर दुर्गा पूजा के आयोजन में भाग ले रहे हैं। भूमि पूजन के उपरांत सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक विकास सिंह, पप्पू सिंह ,अध्यक्ष मनोज ठाकुर , महासचिव संदीप शर्मा , उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष महेश गुप्ता , राजेश शर्मा , प्रेम कुमार शर्मा , योगेश्वर ठाकुर , राकेश लोधी , शिव कुमार ,बबलू साहू , राजा सिंह, धर्मेंद्र पांडे धर्मेंद्र पांडे, लालू पासवान, लक्ष्मण कुमार, अरविंद वर्मा, रघुनाथ गोप सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now