---Advertisement---

इजरायल का हमास पर एक और बड़ा हमला,हथियार बनाने वाला शीर्ष कमांडर राद साद ढेर,वीडियो जारी

On: December 14, 2025 10:22 AM
---Advertisement---

एजेंसी:इसराइल ने हमास पर फिर एक बार बड़ा हमला बोलते हुए हमास की मिलिट्री विंग के हथियार बनाने वाले मुख्यालय को निशाना बनाया है। इजरायल ने दावा किया है कि इस हमले में हमास का शीर्ष कमांडर राद साद मारा गया।
इजरायल सेना ने हमले का वीडियो भी जारी किया है। इसमें साद के एक गाड़ी में जाने का दावा किया जा रहा है। इजरायली सेना ने हमला उस गाड़ी को उड़ा दिया।

https://x.com/i/status/1999876225867579734

इजरायली सेना ने बताया कि राद साद हमास के सैन्य विंग के हथियार उत्पादन मुख्यालय का प्रमुख और 7 अक्टूबर के क्रूर नरसंहार के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। वीडियो शेयर करते हुए सेना ने बताया कि साद गाजा पट्टी में बचे हुए अंतिम अनुभवी वरिष्ठ उग्रवादियों में से एक था और हमास के सैन्य विंग के उप प्रमुख मारवान इस्सा का करीबी सहयोगी था। उसने कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया और संगठन के सैन्य नेतृत्व में एक केंद्रीय भूमिका निभाई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now