झारखंड वार्ता संवाददाता
भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झगराखांड हाई स्कूल के आगे पुल के समीप स्थित तीखे मोड़ पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा एक अज्ञात कमांडर वाहन की टक्कर से हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान केतार थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव निवासी हरिहर विश्वकर्मा के 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बरवारी डामर निवासी महेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र रोहित यादव बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश विश्वकर्मा सोमवार की सुबह अपनी मां के साथ बहन का बंध्याकरण ऑपरेशन कराने भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था। बहन को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वह अपने साथी रोहित यादव के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान झगराखांड हाई स्कूल के समीप पुल के पास स्थित तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात कमांडर वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि अखिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कमांडर वाहन का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने भवनाथपुर थाना को अवगत कराया। सूचना पाकर थाना प्रभारी रजनी रंजन के नेतृत्व में एसआई नारायण प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल दोनों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. सूर्यकांत राज ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल रोहित यादव का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। वहीं फरार कमांडर वाहन चालक की तलाश तेज कर दी गई है। घटना के बाद मृतक के गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर व्याप्त है।














