दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटकोरिया गांव से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रविवार देर रात अलाव तापने के दौरान आग की चपेट में आने से दो वृद्ध महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, फिटकोरिया गांव निवासी 65 वर्षीय मेघिया देवी और 55 वर्षीय बृहस्पतिया देवी रविवार रात करीब 10 बजे ठंड से बचने के लिए घर के पास अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान किसी तरह उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों महिलाएं अलाव की आग की चपेट में आ गईं। आग इतनी तेज थी कि दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रात में हुई इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को नहीं दी जा सकी। परिजनों ने सोमवार दोपहर बाद मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
शाम हो जाने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार, अब दोनों शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दुमका: अलाव तापने के दौरान दो वृद्ध महिलाएं झुलसीं; दोनों की मौत














