ताइपे: ताइवान की राजधानी ताइपे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में अचानक हमला कर दहशत फैला दी। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर अफरा-तफरी और लोगों की चीख-पुकार साफ देखी जा सकती है।
घटना ताइपे मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां आरोपी युवक पहले बीच सड़क पर बैठ गया। हमलावर ने अपने बैग से अचानक स्मोक बम निकाला और भीड़ की ओर फेंक दिया। जैसे ही चारों तरफ धुआं फैल गया, वह चाकू लेकर लोगों पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए सबवे स्टेशन की ओर भागने लगा।
रास्ते में जो मिला, उसे बनाया निशाना
हमलावर ने रास्ते में सामने आने वाले हर व्यक्ति पर चाकू से वार किया। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस सनकी हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस कार्रवाई में हमलावर की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर का पीछा शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, पीछा किए जाने के दौरान आरोपी डिपार्टमेंट स्टोर की छठी मंजिल से कूद गया। इससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह मौत किसी गोलीबारी में नहीं बल्कि गिरने से लगी चोट के कारण हुई।
बैग से मिले खतरनाक हथियार
पुलिस जांच में हमलावर के बैग से पेट्रोल बम और ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह और भी बड़ा हमला करने की फिराक में था। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय चांग वेन के रूप में हुई है।
पहले से था अपराधी, कई मामलों में वांछित
पुलिस के अनुसार, चांग वेन का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद था और उसके खिलाफ कई वारंट जारी थे। जांच में यह भी सामने आया है कि वह नवंबर 2024 में रिजर्व सैन्य प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट नहीं किया था, जिसके चलते वह अनिवार्य सैन्य सेवा कानून के उल्लंघन के मामले में वांछित था। इसके अलावा उसने अपने घरेलू पंजीकरण में बदलाव की सूचना भी नहीं दी थी।
मेट्रो, रेलवे और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ी
इस हमले के बाद ताइपे मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।
वायरल वीडियो में दिखी भयावह तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर बैठकर अपने बैग से स्मॉक बम निकालता है, फिर चाकू लेकर लोगों पर दौड़ता है। वीडियो में लोग जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते हुए भागते नजर आ रहे हैं, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने यह हमला किन कारणों से किया।












