ढाका: बांग्लादेश में युवा छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। हालात इतने भयावह हो गए कि दंगाइयों ने एक 7 साल की मासूम बच्ची को जिंदा जला दिया। वहीं मीडिया संस्थानों पर हमले और पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाओं ने हालात की गंभीरता और बढ़ा दी है।
लक्ष्मीपुर में दिल दहला देने वाली घटना
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शनिवार देर रात लक्ष्मीपुर सदर उपजिला में बीएनपी नेता बिलाल हुसैन के घर को कथित रूप से बाहर से बंद कर आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। आग लगने से घर में मौजूद बिलाल हुसैन की 7 साल की बेटी आयशा अख्तर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिलाल हुसैन और उनकी दो अन्य बेटियां सलमा अख्तर (16) और सामिया अख्तर (14) गंभीर रूप से झुलस गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बिलाल हुसैन का इलाज लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि दोनों बेटियों को गंभीर हालत में ढाका रेफर किया गया है।
भीड़ की हिंसा में युवक की बेरहमी से हत्या
इससे पहले गुरुवार देर रात ढाका के नजदीक मयमनसिंह शहर में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 25 वर्षीय दीपु चंद्र दास को ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने युवक के शव को नग्न कर पेड़ से लटका दिया और बाद में उसमें आग लगा दी। बांग्लादेश सरकार ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर बताया कि रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने हिंसा और हत्या के मामलों में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सरकार ने कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।
हादी की हत्या से भड़की आग
गौरतलब है कि मौजूदा हिंसा की जड़ छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या है। हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
32 वर्षीय हादी को शनिवार को ढाका विश्वविद्यालय मस्जिद के पास, राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की समाधि के बगल में, कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया।
भारत विरोधी नारे
हादी की मौत के बाद निकाले गए जनाजे और विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई जगह भारत विरोधी नारेबाजी की गई। गुरुवार को चटोग्राम में सहायक भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई है। हादी की पार्टी इंकलाब मंच ने अंतरिम युनूस सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए हत्या के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
भारत की बढ़ी चिंता
बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद नई दिल्ली की चिंता भी बढ़ गई है। बांग्लादेश में स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं दिल्ली में बांग्लादेशी उच्चायोग और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
फिलहाल बांग्लादेश के कई हिस्सों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हैं, लेकिन लगातार हो रही हिंसक घटनाओं ने आम लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।













