---Advertisement---

मां की लाश के साथ रह रहा था बेटा, 6 दिसंबर को हुई थी मौत; मोहल्ले में फैली बदबू तो खुला राज

On: December 29, 2025 11:16 AM
---Advertisement---

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी नगर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेमते रोड क्षेत्र में एक बंद कमरे से महिला की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार, रेमते रोड स्थित एक मकान के प्रथम तल पर किराए से रह रही बुजुर्ग महिला के कमरे से कई दिनों से तेज बदबू आ रही थी। मकान मालिक को जब बदबू असहनीय लगी तो उन्होंने संदेह के आधार पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए, क्योंकि कमरे में महिला का शव पूरी तरह सड़-गल चुका था।


मृतका की पहचान सबीना खलखो (उम्र 65 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जशपुर जिले के सराईटोली कस्तूरा गांव की निवासी थीं और उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था। बताया गया है कि सबीना अपने 25 वर्षीय बेटे प्रवीण खलखो के साथ पिछले चार सालों से इसी मकान में किराए पर रह रही थीं।


मामला तब और रहस्यमय हो गया जब बेटे प्रवीण खलखो ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की तबीयत काफी समय से खराब थी और 6 दिसंबर को ही उनकी मौत हो गई थी, लेकिन उसने यह जानकारी न तो पड़ोसियों को दी और न ही पुलिस या रिश्तेदारों को सूचित किया। मृतका का शव कई दिनों तक उसी कमरे में पड़ा रहा और बदबू फैलने के बाद मामला उजागर हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रवीण खलखो अविवाहित है और उसे आदतन शराबी बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला केवल लापरवाही का तो नहीं है या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश भी छिपी हो सकती है।


घटना को लेकर इलाके के लोग हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी लंबी अवधि तक किसी को इस घटना की भनक कैसे नहीं लगी। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।


फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और बेटे की भूमिका को लेकर भी संदेह गहराता जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें