रमना (गढ़वा): गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने विशुनपुरा प्रखंड के सारो पातों सुरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीव शिकार के एक गंभीर मामले का खुलासा किया है। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।
वन विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां यह पुष्टि हुई कि हिरण प्रजाति के पोटरा का अवैध शिकार किया गया है। जांच के दौरान आरोपी चतरगुन यादव के घर से शिकार किए गए हिरन के अवशेष के रूप में एक जोड़ा सींग बरामद किया गया।
मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी वनपाल नीरज कुमार मेहता, वनरक्षी ध्रुव कुमार तथा प्रवीण कुमार शुक्ला शामिल थे।
वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि संरक्षित वन क्षेत्रों में अवैध शिकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे वन्यजीव संरक्षण में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि वन्य संपदा और जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।













