---Advertisement---

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 बच्चे बरामद, 13 गिरफ्तार; अंश और अंशिका को भी बेचने की थी तैयारी

On: January 18, 2026 7:30 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में पुलिस ने एक बड़े बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के कब्जे से 12 बच्चों को सुरक्षित बरामद किया है, जबकि गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले की जानकारी रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता में दी।


एसएसपी के अनुसार, बरामद किए गए बच्चे रांची, बोकारो, धनबाद और चाईबासा से चोरी किए गए थे। फिलहाल सभी बच्चों को धुर्वा थाना लाया गया है, जहां उनकी देखरेख की जा रही है। पुलिस अब इन बच्चों के परिजनों की पहचान और तलाश में जुट गई है। परिजनों की शिनाख्त सुनिश्चित करने के लिए जरूरत पड़ने पर डीएनए जांच भी कराई जाएगी।


पुलिस को इस गिरोह तक पहुंच धुर्वा थाना क्षेत्र से अंश और अंशिका के लापता होने के मामले की जांच के दौरान मिली। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची पुलिस ने झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान इस संगठित बच्चा चोर गिरोह का खुलासा हुआ, जिसकी पहचान ‘गुलगुलिया गैंग’ के रूप में की गई है।
एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुलगुलिया गैंग पिछले करीब दस वर्षों से सक्रिय है और अब तक कई बच्चों को बेच चुका है। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह के तार बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक फैले हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने अंश और अंशिका का सौदा भी कर लिया था, लेकिन समय रहते पुलिस की दबिश के कारण यह सौदा पूरा नहीं हो सका।


पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह चोरी किए गए बच्चों से भीख मंगवाने और पॉकेटमारी जैसे अपराध कराता था। इतना ही नहीं, चोरी की गई बच्चियों को देह व्यापार में भी धकेला जाता था। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह का संबंध मानव अंगों के अवैध व्यापार से भी हो सकता है। हालांकि, इस एंगल पर अभी गहन जांच जारी है।


फिलहाल रांची पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची में सद्भावना सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त ने भाईचारे और शांतिपूर्ण पर्व आयोजन का किया आह्वान

रांची: जनता दरबार में डीसी का सख्त रूख, इटकी व सोनाहातु के CO को शो-कॉज

क्रोमा की गणतंत्र दिवस पर बंपर ऑफर शुरू:एप्पल, सैमसंग समेत बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट,26 जनवरी तक

रांची: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने शराब पिलाई, फिर ‌घोंट दिया गला; लाश पत्थर से बांध ‌नदी में फेंका

बीआईटी मेसरा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, भाषा शिक्षण में तकनीक और नैतिकता पर रहेगा फोकस

रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय हैकाथाॅन प्रतियोगिता का समापन, विजेता हुए पुरस्कृत