---Advertisement---

झारखंड में हाथियों का तांडव, कार से खींचकर युवक को उतारा मौत के घाट

On: January 19, 2026 10:08 AM
---Advertisement---

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के कंडेर क्षेत्र में रविवार देर रात जंगली हाथियों ने कहर बरपाया। हाथियों के हमले में एक सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रवींद्र के रूप में की गई है, जो रोज़ की तरह रामगढ़ से सब्जी बेचकर अपने गांव लौट रहा था।


घटना सिमराबेड़ा महतो टोला के पास मुख्य सड़क की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रवींद्र ओमनी कार से कंडेर की ओर जा रहा था, तभी सड़क पर अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों ने कार को घेर लिया और देखते ही देखते रवींद्र को कार से बाहर खींच लिया। इसके बाद हाथियों ने उसे घसीटते हुए पास के खेत में ले जाकर बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, सिमराबेड़ा के पास मौजूद कुछ लोगों ने रवींद्र को आगे नहीं जाने की सलाह दी थी और हाथियों की मौजूदगी की चेतावनी भी दी थी। बावजूद इसके, वह रास्ता पार करने की कोशिश करता रहा, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुई।


घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। काफी देर बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। राहगीरों और स्थानीय निवासियों में गहरी चिंता है कि अब चारपहिया वाहन के भीतर बैठकर भी सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में यह पहली घटना है, जब जंगली हाथियों ने चलती कार पर हमला कर उसमें सवार व्यक्ति को बाहर खींचकर उसकी हत्या कर दी हो।


वन विभाग की ओर से लोगों से रात के समय जंगल और हाथी प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन से बचने की अपील की गई है। साथ ही प्रभावित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now