---Advertisement---

रामगढ़ में बैंक मैनेजर के फ्लैट में भीषण चोरी, 50 हजार नकद और 20 लाख के जेवर ले उड़े

On: January 19, 2026 12:20 PM
---Advertisement---

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी अपार्टमेंट फेज-वन के सी ब्लॉक जिले में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने तीसरे तल्ले पर स्थित एक बंद फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित फ्लैट मालिक की पहचान पंजाब नेशनल बैंक, गिद्दी शाखा के मैनेजर मनीष कुमार के रूप में हुई है। मनीष कुमार का फ्लैट अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर स्थित है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार 16 जनवरी की शाम अपने फ्लैट में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव छोटकाकाना चले गए थे। रविवार 18 जनवरी की शाम करीब 5 बजे जब वे वापस लौटे, तो देखा कि फ्लैट का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली हुई थीं।


पीड़ित ने बताया कि चोरों ने फ्लैट के दो कमरों को विशेष रूप से निशाना बनाया। अलमारी और लॉकर तोड़कर नकदी के साथ-साथ कीमती सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। चोरी गए आभूषणों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।


घटना की जानकारी मिलते ही मनीष कुमार ने अपार्टमेंट के अन्य निवासियों को सूचना दी और तुरंत रामगढ़ थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर रामगढ़ थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे फ्लैट का निरीक्षण किया। फिंगरप्रिंट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि वारदात को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया है, क्योंकि चोरों को फ्लैट के बंद रहने की जानकारी थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now